MP/बुधनी; अज्ञात कारणों के चलते माँ-बेटे ने लगायी फांसी; पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार!

Screenshot (270)

बुधनी : मध्य प्रदेश के बुधनी से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां बुधनी तहसील के ग्राम नोनभेंट में रहने वाली मां बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों ने शव को फंदे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह पूरा घटना शाहगंज थाना क्षेत्र की है। जहां सोमवार-मंगलवार की रात 50 वर्षीय मां शारदा ठाकुर और 26 वर्षीय बेटे जितेंद्र ठाकुर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी भेज दिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मां बेटे की आत्महत्या करने की खबर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे मिली। जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसकी वजह से मौत की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना का खुलासा होने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।