MP में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हुई टैक्स फ्री, CM मोहन मंत्रिमंडल के साथ देखेंगे मूवी!

देशभर में फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हो गई है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की सफलता को लकर जहां एक तरफ मूवी के स्टार कास्ट खुश है। तो वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम मोहन कल मंत्रिमंडल के साथ भोपाल के होटल अशोक लेक व्यू में मूवी देखेंगे। इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके है।
फिल्म को देखने से दूध का दूध और पानी का पानी होगा
फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि साबरमती बहुत अच्छी फिल्म बनी है। टैक्स फ्री इसलिए ताकि अधिकांश लोग देख सकें। यह एक काला अध्याय है। इस फिल्म को देखने से दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। वोटों की राजनीति के लिए गंदा खेल खेला गया। हमारे प्रधानमंत्री ने उस समय मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात की इज्जत बचाई थी। देश की इज्जत बचाई थी। यह सच सामने आना ही चाहिए।
साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 2002 में हुए गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित है। जो 27 फरवरी साल 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं।
