MP; डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हो गए भाजपा नेता, परिजनों की सूझबूझ ने बचाया!

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है, जिसमें सायबर ठगो की बातों में उलझकर लगभग दो से 3 घंटे तक कमरे में बंद रहे। बदमाश उनसे लगातार दो से ढाई घंटे तक वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते रहे। काफी देर तक बात करने के बाद जब परिवार के लोगों को समझ आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समय पर पहुंचने की वजह से वे ठगी शिकार होने से बच गए।
ठग बोले- आपकी सिम से फ्रॉड हो रहे, मुंबई में 17 शिकायत दर्ज
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरवीर रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को मेरे अज्ञात नंबर से कॉल आ रहा था। इसके बाद बुधवार दोपहर को दोबारा काॅल आने पर उन्होंने उसे रिसीव कर लिया। शुरुआत में वाइस कॉल आई थी, इसके बाद में वीडियो कॉल आई।
फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका नाम से जो सिम है, इससे काफी फ्रॉड किया जा रहा है। कई लोगों से ठगी हुई है, जिसकी महाराष्ट्र के मुंबई में 17 शिकायत आई हैं। ठगों ने अक्टूबर महीने में यह रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही।
डॉ. रघुवंशी ने बताया कि उस समय ठग की बात सुनकर वह डर गए। उन्हें लगा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी सिम खरीद कर यह फ्रॉड किया है। इसी दौरान ठगों में उन्हें बातों के जाल में फंसाया और कहा कि वह इस मामले में अधिकारियों से बात करते हैं।
पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह के मुताबिक यह मामला कोतवाली पुलिस के संज्ञान में है। जिन्हें पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम से आजाद कराया है। यदि उनके द्वारा इस मामले की शिकायत की जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
