उज्जैन में डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार!

comp-51_1733917772

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में पुलिस ने डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. साइबर क्राइम करने वाले चार बदमाशों से उज्जैन पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. आरोपियों के वारदात करने का तरीका भी काफी अलग था.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रामकृष्ण आश्रम के स्वामी को अज्ञात नंबर से फोन आया और उस पर कहा गया कि उनके द्वारा एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया था. उसमें ड्रग्स थी. इस संबंध में अंधेरी पुलिस स्टेशन मुंबई में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इस मामले में उन्हें डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनके खाते से अलग-अलग खातों में 71 लाख रुपये जमा करवाए गए. इस मामले में पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो पुलिस ने 23 लाख रुपये यश बैंक में होल्ड करवा दिए. इसके अलावा अन्य आरोपियों को ट्रांसफर किए गए रुपये भी पुलिस ने जब्त कर लिए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.