उज्जैन; मुख्यमंत्री यादव ने फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गुरूवार 12 दिसंबर को सुबह होमगार्ड मैदान में आयोजित योग शिविर में भाग लिया योग किया. यहां उन्होंने कहा कि योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं. उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में ‘जन कल्याण पर्व’ अंतर्गत फ्रीगंज ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया गया. सीएम ने कहा उज्जैन में बनने वाले फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से यात्री सुविधाएं और बेहतर होंगी.
इसके अलावा सीएम ने आज कलेक्ट्रेट परिसर, उज्जैन में वर्चुअल माध्यम से उज्जैन दक्षिण विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों एवं सरपंचों के साथ चर्चा कर विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला, किसान, युवा एवं गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में “जनकल्याण पर्व” मनाया जा रहा है, जो हमारे अंत्योदय के संकल्प को साकार करेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनकल्याण अभियान का गीता जयंती से शुरू होना बेहद आनंददायक है. गीता भक्ति, ज्ञान और योग का मार्ग प्रशस्त करती है. उन्होंने भगवान श्रीराम का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भगवान श्रीराम अयोध्या में विराज कर संपूर्ण विश्व के भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अब रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रही है.
