उज्जैन; प्रेमिका ने शराब में जहर मिलाकर प्रेमी को पिलाया; उपचार के दौरान मौत!

उज्जैन जिले के पंवासा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलोनी के एक युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने एक महिला पर जहर देकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बजरंग कॉलोनी पंवासा निवासी गोविंद उर्फ गोलू पिता रमेश मक्सी रोड स्थित पायोनियर कंपनी में काम करता था। मृतक के पिता रमेश ने बताया कि दोपहर में वह पत्नी के साथ सब्जी लेने मंडी गए थे। घर पर गोलू कहीं जाने की तैयारी कर रहा था। बाजार से लौटते समय गोलू का फोन आया और उसने बताया कि उसे घबराहट हो रही है और उल्टियां हो रही हैं। वह जीरो पाइंट ब्रिज के नीचे पड़ा है।
इसके बाद रमेश जल्दी घर पहुंचे और छोटे बेटे छोटू को लेकर जीरो पाइंट ब्रिज पर गए। वहां गोलू ने भाई से कहा कि उसकी प्रेमिका ने शराब में जहर मिलाकर उसे पिला दिया है। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।
छोटू ने बताया कि गोलू जिस कंपनी में काम करता था, वहीं एक महिला भी काम करती थी। महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी ने गोलू को जहर देकर मार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में जांच जारी है।
