MP; जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश; 12 लोग गिरफ्तार, 4 लाख नगद के साथ 13 कार और 10 बाइक जब्त!

मध्य प्रदेश के बुधनी में ग्राम नांदनेर में शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए नकद, 18 मोबाइल फोन, 13 कार और 10 बाइक जब्त की हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यहां कई सालों से जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को अब इस पर कार्रवाई में सफलता मिली है। एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और यह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वहीं इस पूरे मामले पर एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर दबिश देने के लिए गई थी और यहां पर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस ने यहां पर छापा मारा और यहां से पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से लगभग 4 लाख रुपए की नकदी, 13 कारें, 10 बाइक और 18 मोबाइल फोन पुलिस को मिले हैं, जिनके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
