MP; नौकरी लेने गयी महिला के साथ गैंगरेप, होटल मैनेजर और उसके दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम!

Screenshot (236)

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला को होटल मैनेजर और उसके दोस्त ने हवस का शिकार बनाया। महिला नौकरी की तलाश में होटल मैनेजर के संपर्क में आई थी। काम देने का बहाना कर आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। जहां होटल मैनेजर और उसके दोस्त ने महिला को काम देने का बहाना कर अपने साथ शीतला माता मंदिर के जंगल में ले गए और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे है।