MP; 2 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर चला बुलडोजर!

रायसेन में पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक की अवैध शराब पर बुलडोजर कार्रवाई की है। सोमवार को दोपहर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के मार्गदर्शन में वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी एवं मनीष शर्मा डिप्टी कलेक्टर की समिति के समक्ष कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जहां आबकारी वृत्त रायसेन ओबेदुल्लागंज, बरेली, बेगमगंज के द्वारा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक एवं लोकसभा निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष अभियानों के दौरान 814 प्रकरणों में पकड़ी गई और लगभग 5454 बल्क लीटर लगभग 2,14,800088 रूपये की अवैध शराब को पठारी स्थित शासकीय भूमि पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया।
ग्यारह महीने के दौरान लोकसभा चुनाव सहित अन्य अभियानों के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर मामले दर्ज किए गए हैं। इसको लेकर सोमवार को सागर रोड स्थित पठारी गांव के पास परिसर में 5454 बल्क लीटर शराब के कंटेनरों पर रोलर चलाकर नष्ट कराए गए। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, सुदीप तोमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व में शराब नष्ट कराई गई।
इसमें आबकारी वृत्त रायसेन, ओबेदुल्लागंज, बरेली, बेगमगंज के द्वारा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच जब्त की गई अवैध शराब को शामिल किया गया। लोकसभा निर्वाचन अवधि के दौरान विशेष अभियानों के दौरान 814 प्रकरणों में पकड़ी गई 2 करोड़ 14 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब को पठारी स्थित शासकीय भूमि पर रोलर चलाकर नष्ट किया गया।
