MP; रतलाम में 25वें खेल चेतना मेले का आयोजन; मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया शुभारंभ!

Screenshot (390)

रतलाम; शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेल चेतना मेले के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ किया. यहां पहुंचने से पहले मोहन यादव का शहर में रोड शो के दौरान स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर खेल चेतना मेले की शुरुआत की. मोहन यादव ने 25 वर्षों से लगातार इस खेल मेले का आयोजन करवाने वाले मंत्री चेतन्य काश्यप की तारीफ करते हुए कहा वह जो भी करते हैं अनूठा करते हैं. इसलिए उनकी पहचान पूरे मंत्रिमंडल में सबसे अलग है.

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में ’25वें खेल चेतना मेले’ के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर बच्चों ने सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. स्कूली विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि जगाने, खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने का यह अभिनव प्रयास प्रशंसनीय है.

रतलाम में हार्ट मरीजों के लिए सीएम ने दी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने खेल को शिक्षा से जोड़ा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. मुख्यमंत्री ने नदी जोड़ो योजना से मालवा क्षेत्र के जिलों को मिलने वाले लाभ की जानकारी भी दी. चेतना खेल मेले के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्रों ने परेड की सलामी मुख्यमंत्री ने ली. वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने नृत्य, मलखंब और जिमनास्टिक की रंगारंग प्रस्तुतियां दी. मुख्यमंत्री ने जिले और रतलाम शहर को बड़ी सौगात देते हुए साड़ी क्लस्टर बनाए जाने और मेडिकल कॉलेज में हृदय संबंधित रोगों के उपचार के लिए आधुनिक यूनिट शुरू करने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने रतलाम के सेव, सोना, साड़ी और कचौरी की भी जमकर तारीफ की.