MPPSC अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन और अनशन जारी; प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र बेहोश, अफसरों से वार्ता बेनतीजा!

2024_12image_15_17_149709927makokbsl

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्र के बाहर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर हैं, लेकिन आयोग से उन्हें अब तक कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे। धरने पर बैठे छात्रों में से कुछ की तबीयत भी खराब हो गई है और कुछ छात्र बेहोश हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें धरने के दौरान बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

शनिवार को धरने के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना स्थल पर जुटे हुए हैं। इंदौर के अलावा आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी यहां आ रहे हैं। धरना स्थल पर सुबह कई अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई करते नजर आए। वहीं, अनशन पर बैठे अरविंद सिंह भदौरिया शुभ बेहोश हो गए हैं। पिछले गुरुवार रात से वह एक अन्य साथी राधे जाट के साथ आमरण अनशन पर हैं।

स्थिति बिगड़ने पर आसपास मौजूद अभ्यर्थी और छात्रों ने उन्हें संभाला। हालांकि, तबियत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने कुछ भी ग्रहण करने से इनकार कर दिया है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में शनिवार को धरना स्थल पर ही कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे, ऐसी व्यवस्था वहां की जा रही हैं।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह भी शनिवार को स्टूडेंट के बीच पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीएम के पुतले का दहन करेगी। मितेंद्र ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उनकी लड़ाई में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया। इसके पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी वहां पहुंचे थे और इस लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया था।

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन राष्ट्रीय कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि अनशन में थोड़ी समस्याएं आ रही हैं, लेकिन प्रदेश के युवाओं से निवेदन है कि आपका कल शानदार जोश था। आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द धरना स्थल पर पहुंचे। आज प्रदेश में जो अनुमानित संख्या आ रही है वह 20 हजार हो सकती हैं। पूरे 55 जिलों से युवा आना शुरू हो गए हैं। कोचिंग-लाइब्रेरी के टीचर्स को बोलकर यहीं पर पढ़ाने का काम करने जा रहे हैं।