उज्जैन में हनीट्रैप में फंसा बुजुर्ग ज्योतिषी; नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठ ली मोटी रकम!

आरोपी महिलाएं
उज्जैन: अलखधाम नगर में एक बुजुर्ग ज्योतिष को ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के घर काम करने वाली महिला और उसके परिवार ने अश्लील वीडियो वायरल करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ज्योतिष से भारी रकम ऐंठ लिए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
दरअसल एक ज्योतिषाचार्य ने अपनी वृद्धावस्था को देखते हुए एक महिला को अपने घर पर झाड़ू पोछा और अन्य काम करने के लिए रखा था. उस महिला नेअश्लील फोटो ओर वीडियो बनाकर पिछले दो सालों में उससे लगभग चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए. नीलगंगा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में गिरफ्तार कर महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए करीब 45 लाख रुपये नकद और 55 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं. महिला अपने प्रेमी और अन्य सहयोगियों के साथ ज्योतिषाचार्य को लगभग 2 वर्षों से ब्लैकमेल कर रही थी.
गुरुवार को बुजुर्ग के बेटे ने नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि घर में सफाई का काम करने वाली पिंकी गुप्ता ने दो सालों में परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से जमकर प्रताड़ित किया. उसने ज्योतिष पिता के अश्लील वीडियो बनाकर अपने प्रेमी राहुल मालवीय, बहन रजनी पाटीदार, बहनोई पवन पाटीदार और मां सजन बाई बैरागी के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की धमकी दी. इसके बदले में उसने दो साल में धीरे-धीरे 2 से 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए.
हाल ही में पिंकी ने 10 लाख रुपये और मांगे, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंकी गुप्ता, रजनी पाटीदार और सजन बाई को गिरफ्तार किया. वहीं, पवन पाटीदार और राहुल मालवीय फरार हैं. पुलिस ने पिंकी के घर में छापेमारी की, जहां से 45 लाख नगद और करीब 55 लाख के गहने बरामद हुए. जिसमें से पिंकी के पास से 40 लाख 24 हजार कैश व गहने, जबकि रजनी के पास से 19 हजार कैश व गहने मिलें. वहीं, उसकी मां सजन बाई के पास से 4 लाख 50 हजार कैश व आभूषण बरामद हुआ है.
