इंदौर में पकड़ा गया ‘प्रोफेशनल’ भिखारी, आंध्र प्रदेश से ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर आता था भीख मांगने!

इंदौर में चल रहे ‘भिखारी मुक्त अभियान’ के दौरान शुक्रवार को जब जिला प्रशासन की टीम ने एक भिखारी को पकड़ा और उसकी तलाश ली, तो टीम यह देखकर चौंक गई कि भिखारी आंध्र प्रदेश से भीख मांगने रिजर्वेशन करवाकर ट्रेन से इंदौर आया था। टीम ने उसके पास से करीब 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। भिखारी ने इस बात को कबूल किया है कि वह इंदौर भीख मांगने आता था, यहां अच्छे पैसे मिल जाते हैं।
इंदौर में एक पुरुष भिखारी को पकड़ा गया है, जिसके पास से 20 हजार रुपये मिले। जांच के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति आंध्र प्रदेश के कुरनूल से ट्रेन में स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन कर इंदौर पहुंचा था। उसके पास रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म और आने-जाने के टिकट भी पाए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार देश के अन्य शहरों के भिखारी इंदौर को आय का प्रमुख स्रोत बना रहे हैं। पकड़े गए पुरुष भिखारी के पास कुरनूल से भोपाल और भोपाल से कुरनूल के टिकट थे। वह 2 दिसंबर को कुरनूल से भोपाल होते हुए इंदौर पहुंचा था और 25 दिसंबर को वापस जाने का टिकट भी उसके पास मिला। हालांकि इंदौर में अच्छी कमाई होने के कारण उसने वहीं रुकने का फैसला किया।
