एमपी में लोकायुक्त पुलिस में फेरबदल, 4 डीएसपी सहित 34 पुलिस कर्मियों को हटाया गया!

capture_1735491928

मध्यप्रदेश के धनकुबेर सौरभ शर्मा पर हुई कार्रवाई के बीच लोकायुक्त में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। छापेमारी के बीच लोकायुक्त में हुए फेरबदल को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है। वही लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि जानकारी लीक नहीं हो इसलिए फेरबदल किया गया है।

अरबों के आसामी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई के बीच लोकायुक्त विभाग में 34 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। वही लोकायुक्त में 34 नए पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है। फेरबदल में 4 डीएसपी को हटाया तो वही 6 इंस्पेक्टरों नियुक्त किया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है।

ये तीन निरीक्षक ईओडब्ल्यू में पदस्थ

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया है। इनमें संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी शामिल हैं। ये सभी जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।

इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाया था लोकायुक्त से

जिन उप पुलिस अधीक्षकों को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया, उनमें प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) शामिल हैं।