MP; नर्मदा नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत!

Screenshot (451)

बड़वानी: सोमवती अमावस्या पर स्नान कर रहे एक मासूम बाल की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि स्नान करते हुए बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया. इसके बाद बच्चे को डूबते देख कुछ लोग नदी में कूदे लेकिन उन्हें वह नहीं मिला. इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो बालक को गहरे पानी से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार पानसेमल से आए एक परिवार का 8 साल का बच्चा नर्मदा नदी के बैकवॉटर में नहा रहा था. अचानक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बालक को डूबते देख परिजन के बीच चीख पुकार मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बालक को बाहर निकाला. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया कि 3 बहनों के बीच वह अकेला भाई था.