MP; छतरपुर में बिश्नोई के नाम से महंत को मिली जान से मारने धमकी!

Screenshot (454)

जानराय टौरिया के महंत भगवानदास महाराज ने सोमवार को कोतवाली थाना में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्हें एक फर्जी बाबा के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। जो कि कथित तौर पर स्वयं को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है। थाने में आवेदन देकर महंत ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने महंत की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

महंत भगवानदास ने बताया कि वे निर्मोही अखाड़ा के संत हैं और छतरपुर की जानराय टौरिया स्थित अजानभुज सरकार मंदिर के साथ-साथ संकट मोचन मंदिर की व्यवस्थाएं भी देखते हैं। उन्होंने बताया कि संकट मोचन मंदिर में उन्होंने पूजा-पाठ के लिए राजीवलोचन दास महाराज को महंत नियुक्त किया था। किसी कारण से राजीवलोचन दास महाराज को 20 दिन के लिए बाहर जाना था। इसलिए उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ की जिम्मेदारी प्रीतेश तिवारी उर्फ परमात्मादास पुत्र मिथलेश तिवारी निवासी बबेरू को सौंपी थी। कुछ दिन बाद भगवानदास को भक्तों से शिकायत मिली कि प्रीतेश उर्फ परमात्मादास, मंदिर आने वाले भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है, जिस पर महाराज ने प्रीतेश उर्फ परमात्मादास को फटकार लगाकर मंदिर से भगा दिया था।

महाराज के मुताबिक, प्रीतेश उर्फ परमात्मादास मंदिर के 40 हजार रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गया था और अब फोन के माध्यम से उन्हें धमकियां दे रहा है। महाराज ने बताया कि धमकी में प्रीतेश उर्फ परमात्मादास द्वारा कहा गया है कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उन्हें किसी भी हाल में जीवित नहीं छोड़ेगा। यदि वह प्रयागराज के कुंभ में पहुंचते हैं तो वहां उनकी हत्या कर दी जाएगी।