MP में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट; महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज होगी रवाना!

Screenshot (461)

भोपाल से फायर फाइटिंग बोट महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज रवाना हो रही है। यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भी भोपाल में हुआ है। यह बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात रहेगी और आग लगने की आपात कालीन स्थिति में रेस्क्यू का काम करेगी।

बोट बनाने वाली कंपनी पीएस ट्रेडर्स के ओनर प्रियांश शाह ने बताया कि महाकुंभ में ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए बोट का निर्माण किया गया है। भीड़ के चलते कई इलाकों में आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती।

इस स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग बोटों को अलग-अलग घाटों में तैनात किया जाएगा। किसी भी आपात काल की स्थिति में यह बोट तुरंत सहायता प्रदान करने पहुंचेगी और आग पर काबू पाकर फंसे लोगों का रेस्क्यू करेगी।

6 बोट प्रयागराज भेजी जाएगी

भोपाल से मंगलवार को टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली बोट को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 8 से 10 दिनों के अंदर पांच और बोटों को प्रयागराज भेजा जाएगा।

इस बोट में एक समय पर क्रू के अलावा 10 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इस बोट में लगी मोटर डीजल से ऑपरेट होती है। साथ ही इसमें पेट्रोल टैंक भी है।