इंदौर; बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर बदमाशों ने किया हमला, बीजेपी के ही दूसरे पार्षद पर लगा आरोप!

पार्षद कमलेश कालरा
मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता व बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को चाकू मारा है। कालरा ने इसे लेकर भाजपा के ही दूसरे पार्षद जीतू यादव पर आरोप लगाया है।
पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि हमला एमआईसी मेंबर और बीजेपी के ही पार्षद जीतू यादव ने कराया है। इस घटना को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें काफी गालीगलौच हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इधर इस घटना को लेकर बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलकर शिकायत की है।
बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि उनका इलाके में ही रहने वाले नगर निगम कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद एमआईसी मेंबर जीतू यादव सहित कुछ लोगों ने उन पर ये हमला कराया है। वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है, हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
