MP; ज्योतिष ने संकट बताकर रिसेप्शनिस्ट से लूट लिए 10 लाख के गहने!

1200-675-22017806-thumbnail-16x9-cyber-crime
ग्वालियर में एक ज्योतिष ने पहले युवती को नौकरी का झांसा दिया। फिर संकट आने की बात बताकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गया है। ठगी का शिकार हुई युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि ज्योतिष ने युवती को अपने ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दी थी।
पूरा मामला कंपू थाना के ललितपुर कॉलोनी का बताया जा रहा है। आयुर्वेदाचार्य ज्योतिष सर्वेश ने रिसेप्शनिस्ट को एक महीने तक नौकरी में रखा। इसके बाद अचानक उसे एक दिन कहा कि तुम्हारे परिवार के ऊपर आपदा आने वाली है। इस दौरान युवती ने ज्योतिष से कहा कि तुम अपने घर से सभी गहने चुपचाप बिना किसी को बताए ले आओ। मैं इन गहनों में तंत्र-मंत्र कर दूंगा। जिससे तुम्हारे ऊपर से आपदा टल जाएगी।
रागिनी ने घर से चुपचाप 10 लाख रुपए की कीमत के गहने ज्योतिषी के पास दे दिए। ज्योतिष ने इन गहनों को पीले वस्त्र और आटे में लपेटकर डिब्बे में रखकर वापस दे दिया और कहा था कि दो दिन तक डिब्बे को खोलकर नहीं देखना।
रागिनी ने जब दो दिन बाद गहने के डिब्बे को खोला तो उसमें पीला कपड़ा और आटा था। गहने गायब देखकर वह फौरन ऑफिस पहुंची। मगर तबतक बहुत देर हो चुकी थी। ऑफिस में ताला लटका हुआ था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद जांच शुरु कर दी है।