उज्जैन जेल में चरस सप्लाई करते पकड़ा गया प्रहरी; जेल अधीक्षक ने किया निलंबित!

उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में एक प्रहरी चरस सप्लाई करते पकड़ा गया है। वह अंडर गारमेंट में चरस छिपाकर ले जाता था। शनिवार रात जेल के गेट पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो पास में एक पुड़िया मिली। मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि काफी समय से जेल प्रहरी राम खिलाड़ी की अवैध गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही थी, उसके द्वारा कैदियों को मादक पदार्थ उपलब्ध कराने की बात पता चलने पर लगातर नजर रखी जा रही थी। शनिवार-रविवार रात उसकी ड्युटी रात 2 से सुबह 6 बजे तक थी। रात में जब वह ड्युटी पहुंचा और गेट से अंदर प्रवेश के लिये पहुंचा तो शंका के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। कपड़े उतरवाये गये। इस दौरान उसकी अंडरवियर में छुपाकर रखी गई 15 ग्राम के लगभग चरस बरामद हो गई।
मौके पर ही कार्रवाई करते हुए जेलप्रहरी को निलंबित किया गया है और पत्र देकर जवाब तलब किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जायेगी। जेल में बंद कैदियों को मादक पदार्थ और जरूरत की चीजे उपलब्ध कराने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई जेल प्रहरी और कर्मचारियों को पकड़ा जा चुका है। जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। बावजूद इसके जेल से जुड़े कर्मचारियों में सुधार नही आ पा रहा है। बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ के साथ पकड़ाया जेल प्रहरी राम खिलाड़ी केन्द्रीय जेल में पिछले 8 सालों से पदस्थ है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी शिकायते मिली थी, लेकिन वह हमेशा अधिकारियों की नजर से बचता आ रहा था।
