रीवा में जमीनी विवाद में सगे भतीजे ने की चाचा हत्या!

Screenshot (202)

मध्यप्रदेश के रीवा से एक सनसनी खेज मामले सामने आया है। जहां एक सगे भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र के कठमना गांव का है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर सगे भतीजे ने अपने चाचा को चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उत्तार दिया और मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दरअसल, दोनो के बीच अक्सर जमीन को लेकर विवाद हुआ करता था। आज विवाद इस कदर बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उत्तार दिया। हालांकि इस दौरान परिजनों ने विवाद को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन आक्रोश में आकर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच कर दी है।