भिंड-इटावा हाईवे पर हादसा; पोल से टकराई कार, मामा-भांजे की मौत!

Screenshot (235)

प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा सड़क हादसा सूबे के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले भिंड-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर गुरुवार-शुक्रवार की रात हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। इसमें मामा-भांजे की मौत हो गई। वहीं कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार अधिकतम स्पीड में रही होगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि बैतूल निवासी 30 वर्षीय आकाश जाटव अपने फूफा के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आया था। आकाश अपने मामा नरेंद्र जाटव के साथ साथ चार अन्य लोगों को लेकर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। रात करीब 1 बजे जब खाना खाकर लौटते समय हादसे का शिकार हुई कार अनियंत्रित होकर भारौली तिहारी के पास सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई और फिर एक होर्डिंग में जा घुसी। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालकों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी।

हादसे में कार की आगे की सीट पर बैठे मामा नरेंद्र जाटव और भांजे आकाश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले हादसे के घायलों को उपचार कि लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। बताया जा रहा है कि हादसे के सभी घायलों को शुक्रवार सुबह ग्वालियर रेफर किया गया है।