MP; बात करते-करते भड़का प्रेमी, फिर प्रेमिका को मार दी गोली!

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को रेस्टोरेंट में गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। वहीं गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
पुलिस की प्राम्भिक जांच में पता चला की आरोपी कपिल तिवारी ने प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवती से एक तरफ़ा प्यार करता था। लेकिन लड़की की तरफ से जवान नहीं मिलने के चलते आक्रोश में आकर युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली लड़की के सीने में लगी जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह पूरी घटना टीकमगढ कोतवाली क्षेत्र के चाट चौपाटी की है।
