MP; मकर संक्रांति के अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने उड़ाई पतंग; लोगों को दी शुभकामनाएं!

Screenshot (548)

देशभर में मकर संक्रांति का पर्व आज धूम धाम से मनाया जा रहा है। नए साल की शुरुआत होने के चलते बड़ी संख्या में लोग नर्मदापुरम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर डूबकी लगाने के लिए पहुंच रहे है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी रीवा में पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति त्यौहार मनाया। साथ ही प्रदेश व देश वासियों को इस खास दिन की शुभकामनाएं  दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मकर संक्रांति उत्साह और उल्लास का त्योहार है। यह त्यौहार हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।

अटल पार्क में नगर निगम ने पतंगबाजी का किया आयोजन 

बता दें कि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इन दिनों रीवा जिले के दौरे पर है। जहां उन्होंने अटल पार्क में आयोजित पतंगबाजी में भाग किया और पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इसके साथ ही किला परिसर में आयोजित मेला भी घूमा। बता दें कि रीवा में मकर संक्रांति के त्योहार के चलते पतंग बाजी के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे रहे है।