गुजरात से मध्य प्रदेश लाया गया हथियारों का जखीरा, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा!

बुरहानपुर: लालबाग थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. दरअसल, आला अधिकारियों के निर्देश पर बुरहानपुर पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया है. जिसमें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के सूरत से बस के माध्यम से अवैध हथियारों की बड़ी खेप पहुंच रही है. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर ही लालबाग पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. जिसमें मास्टरमाइंड हरपाल सिंह सिकलीगर भी शामिल है.
15 लाख का जखीरा जब्त
मंगलवार को लालबाग पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध देसी पिस्टल, 899 बैरल व 451 शटर नली और ऑटो रिक्शा जब्त किया है. इस पूरे जखीरे की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है.
