महाकाल मंदिर दर्शन घोटाला; जेल मे जांच के दौरान एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, जेल में मचा हड़कंप!

Screenshot (492)

महाकाल मंदिर में अवैध वसूली के आरोपियों को जेल भेजने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। 10 आरोपियों में से एक आरोपी एड्स पीड़ित निकला। जानकारी लगने के बाद जेल प्रशासन ने उसके बेहतर इलाज और उसे विशेष निगरानी में रखने की व्यवस्था की है।

मंदिर में दर्शन के नाम पर रुपये लेने के मामले में अभी कुछ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। भस्म आरती प्रभारी के जेल में एचआईवी निकालने के बाद मंदिर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वजह है कि अब तक संक्रमित आरोपी का नाम सामने नहीं आया है। जेल में भी इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

दर्शन के नाम पर अवैध वसूली के मामले में अब तक 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिसमें मंदिर के कर्मचारी सहित मीडियाकर्मी और ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि जेल मेनुअल के तहत सभी आरोपियों की जरुरी जांच की जाती है। ये जाँच पुलिस ही जेल आने वाले सभी आरोपियों की करवाकर भेजती हैं। ताकि जांच में गंभीर बीमारी होने पर उन्हें उचित इलाज मिल सके।

एहतियात के तौर पर HIV की जांच भी की जाती है। इसकी रिपोर्ट आने पर पता चला की मंदिर मामले के पकड़े गए 10 कर्मचारियों में से एक HIV पीड़ित है। जेल में उस एक आरोपी को जांच में एड्स की बीमारी निकली हैं। ऐसे में उक्त आरोपी को जेल के अलग बैरक में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया हैं।