MP की 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज!

Screenshot (558)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इस दौरान सीएम यादव उज्जैन में तीन बड़ी कंपनियों का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। जिसमें मेडिकल डिवाइस बनाने वाले कम्पनी भी शामिल है।

कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी राजेश राठौर ने बताया कि वर्चुअल भूमि पूजन का स्थानीय कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रात: 10:15 बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग से चर्चा भी करेंगे। कॉन्क्लेव का शाम 4:30 बजे समापन हो जाएगा और शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे।

खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास पर केंद्रित हैं कॉन्क्लेव

कॉन्क्लेव में खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास को ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में रीजनल इंडस्ट्री में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे है। कॉन्क्लेव में टोरेंट पावर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, एसीसीएल के प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन, बजरंग पावर लिमिटेड ओरियंट पेपर मिल के GM सहित 40 बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।

5000 से अधिक उद्योगपतियों ने कॉन्क्लेव के लिए किया है पंजीयन

कॉन्क्लेव में 5 हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। आयोजन में कृषि, पर्यटन के लिए सेमिनार कक्षो में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों और उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कॉन्क्लेव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री कुल तीन सत्रों में विभिन्न इंडस्ट्री में निवेश की संभावनाओं के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।