स्कूल में पढ़ा रहा था टीचर, अचानक पहुंचा एक शख्स, कुल्हाड़ी उठाकर कर दिया हमला!

मध्य प्रदेश के धार जिले के एक स्कूल में शुक्रवार शाम को एक शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ है। गढ़वानी के चुंडीपुरा गांव में अतिथि शिक्षक रमेश पवार (47) पर संजय मोरया नाम के व्यक्ति ने हमला किया है। पवार को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का कहना है कि हमला स्कूल की जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ।
दरअसल, घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे हुई। गढ़वानी पुलिस थाना प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि संजय मोरया कक्षा में घुसकर रमेश पवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बच्चों के शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया। पवार के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उसे बाद में पकड़ लिया। घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
स्कूल की जमीन को अपना बताता है
रमेश पवार के परिवार वालों का कहना है कि हमले के पीछे जमीन का विवाद है। उनका दावा है कि आरोपी संजय मोरया उस जमीन पर अपना हक जताता है, जिस पर स्कूल बना है। वह शिक्षकों और बच्चों को डरा धमकाकर स्कूल बंद करवाना चाहता है। परिवार वालों ने बताया कि मोरया पहले भी कई बार स्कूल में आकर हंगामा कर चुका है। वह स्कूल प्रशासन को धमकियां भी देता रहता था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।
