MP में नाबालिग देवर संग भागी दो बच्चों की मां; खेत की लाइट जलाने के बहाने निकली, जेवर भी साथ ले गई!

images (67)

ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दो बच्चों की मां अपने नाबालिग देवर के साथ भाग गई। महिला अपने साथ जेवरात भी ले गई है, जिसके बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी ने सास से कहा कि वह खेत के कमरे में लाइट जलाने जा रही है।इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके नाबालिग देवर के साथ फरार हो गई है, जो ग्राम सांखनी का रहने वाला है।

भितरवार थाने के एसआई चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला अपने देवर के साथ गई है। महिला के दो बच्चे भी हैं। वह अपने साथ घर के जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुटी है। जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा।

पति ने बताया कि घर के बगल से ही खेत है। इस वजह से हमारा रोज आना-जाना होता है। शाम के वक्त जब पूरा परिवार घर पर था तो पत्नी ने कहा कि वह खेत पर लाइट जलाने के लिए जा रही है। जब मैंने कहा कि मैं भी साथ में चलता हूं तो उसने मना कर दिया। उसके बाद जब खेत पर गई तो वापस नहीं लौटी। हमने काफी तलाश की, उस दौरान पूरे परिवार एक साथ था, लेकिन छोटा भाई मौजूद नहीं था।

बाद में पता लगा कि वह छोटे भाई के साथ भाग गई है। इसके साथ जब घर में रखे सोने चांदी के जेवरात भी देखे तो मौके से गायब मिले। उसके बाद पुलिस से शिकायत की। पति ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से नाराज भी चल रही थी और 15 दिन के लिए अपने मायके चली गई। कुछ दिन पहले ही उसको घर पर लाया तो उसके बाद भी और रोज लड़ती और झगड़ती थी। लेकिन बाद में पता चला है कि वह देवर से प्रेम करती थी, पति ने बताया है कि उसके दो बच्चे हैं।