उज्जैन में बनेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएम ने किया ऐलान!

साधु-संतों की तरह आयुर्वेदिक संस्थान को भी उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण के लिए सरकार जमीन देगी। मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा सोमवार को की। वे भोपाल के पं. खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में 21वें आयुर्वेद पर्व पर राष्ट्रीय सेमिनार और आरोग्य मेले के शुभारंभ पर बोल रहे थे।
11 आयुर्वेदिक कॉलेज आरंभ किए जाएंगे
सीएम बोले, 11 आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू करेंगे। नीति सरल बना आयुर्वेदिक उत्पादों की इकाई स्थापित करने में सहयोग देगी। यूनानी चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई हिंदी में भी करने की व्यवस्था होगी। मुझ पर जल्दी असर कर गई औषधियां डॉ. यादव ने कहा, आयुर्वेदिक दवाएं असर करने में समय लेती हैं। यह सही नहीं है, मुझ पर तो ये जल्दी असर कर गईं। उन्होंने कहा कि पहले मैं शिक्षा मंत्री था और अब मुख्यमंत्री हूं।
