शहडोल में मामा ने धनुष बाण से भांजे को मौत के घाट उतारा!

शहडोल: जिले से खौफनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि मामा ने भांजे को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, मामा भांजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें मामा ने घर से धनुष बाण निकाला और भांजे पर निशाना साध दिया. बाण सीधे भांजे के सीने को चीर गया और वह जमीन पर नीचे गिर पड़ा. भांजे की मौत के बाद मामा मौके से फरार हो गया है.
सीधी थाना प्रभारी ने बताया यह घटना रिमार ग्राम पंचायत के दरेन डोगरा टोला की है. शुक्रवार को मामा बिहारी बैगा और भांजा दलेश बैगा दोनों सुबह से साथ घूम रहे थे. दोनों ने पहले एक साथ भोजन किया और फिर इसके बाद दोनो शराब पीने लगे. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामा गुस्से में घर में अंदर गया और घर में रखा धनुष बाण को उठा लाया और भांजे पर चला दिया. बाण जाकर भांजे के सीने में धंस गया, जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि “ये विवाद घर के अंदर ही हुआ था, जब विवाद बढ़ा तो भांजा दलेश बैगा कमरे से बाहर निकलकर भागने लगा. इसी बीच मामा ने गुस्से में धनुष उठाया और भांजे पर तीर चला दिया. तीर सीधे भांजे के सीने में घुस गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. भांजे के मरते ही आरोपी मामा मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर शव को पोर्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
