उज्जैन में प्रभारी मंत्री टेटवाल ने फहराया तिरंगा; खुली जीप में ली परेड की सलामी!

भारतीय गणतंत्र के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के मुख्य आतिथ्य में मुख्य समारोह रविवार को दशहरा मैदान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने स्थल पर पहुंचकर राष्ट्र ध्वज फहराया और राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया एवं आकाश में प्रसन्नता के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इस दौरान कला पथक दल द्वारा मप्र गान का गायन किया गया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री टेटवाल ने सभी परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। प्रभारी मंत्री ने इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों के बीच पहुंचकर शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया।
समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गईं। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री टेटवाल ने प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए। इनमें 56 विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तथा 46 पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा 4 आम नागरिकों को दायित्वों के कुशल निर्वहन और सराहनीय योगदान पर प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार वितरीत किए गए।
