इंदौर में अखिल भारतीय महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी से!

new-project-78_1710054792

इंदौर में अखिल भारतीय महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक होने जा रहा है। आयोजन छोटा नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष पहलवानों के लिए अलग-अलग दंगल होंगे।

महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के अध्यक्ष और सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शहर की परंपरागत खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि पहलवानों की संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत 30 या 31 जनवरी से की जाएगी। पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक महिला और पुरुष पहलवानों का वजन किया जाएगा। महिला वर्ग में कुश्ती 30 किलो से 60 किलो प्लस (ओपन) और पुरुष वर्ग में 25 किलो से 80 किलो प्लस (ओपन) के अलग-अलग वजन वर्ग में होगी।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पहलवानों को क्रमशः 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपए की नगद राशि दी जाएगी। वहीं, महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली पहलवान को 1 लाख 11 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 71 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर 51 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को गुर्ज, पट्टे और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। इस दौरान ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव और अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल के साथ-साथ शहर के वरिष्ठ पहलवान, जनप्रतिनिधि और पार्षदगण उपस्थित रहेंगे।

पहाड़िया ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश महापौर केसरी, इंदौर महापौर केसरी, महिला महापौर केसरी और पुरुष महापौर केसरी शामिल हैं। इस दौरान शहर के पारंपरिक खेल प्रेमियों को दंगल का आनंद मिलेगा।