महाराष्ट्र के संभाजी नगर में हुआ अजीबो-गरीब एक्सीडेंट, नीमच के 4 युवकों की मौत, गाँव में पसरा मातम!

download

कर्नाटक से कंबल बेचकर घर लौट रहे चार युवकों की ट्राले में रखे समान के नीचे दबाने से मौत हो गई। चारों युवक बंजारा समाज के थे जो रिश्ते में भाई लगते थे। हादसे के पहले चारों युवकों ने घर लौटने की खुशी में वीडियो भी बनाया था।

नीमच जिले के ग्राम खड़ावदा निवासी दीवान बंजारा उम्र 28 वर्ष, निर्मल बंजारा उम्र 19 वर्ष, विजय बंजारा उम्र 19 वर्ष तथा विक्रम बंजारा उम्र 18 वर्ष जो कि आपस में रिश्ते के भाई थे। कंबल बेचने के लिए अक्तूबर 2024 में कर्नाटक गए थे। तीन महीने बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने नीमच जा रहे एक ट्रेलर से लिफ्ट ली। युवकों ने अपनी बाइक और सामान ट्रेलर में रख लिया। खुद ट्रेलर के पिछले हिस्से में बिस्तर लगाकर लेट गए। तभी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर और तुकी नगर के बीच जंगल से गुजरते वक्त सोमवार रात 11 से 12 बजे के बीच ट्रेलर में सामान को बांधने वाला बेल्ट टूट गया। लोहे का भारी सामान युवकों पर गिर गया। इसके नीचे दबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

युवकों के परिजनों और ग्रामीणों को जब हादसे की जानकारी मिली तो गांव में शोक की लहर फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन संभाजी नगर के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव खड़ावदा गांव लाए जाएंगे। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ट्रक में सवार चारों युवकों ने तीन माह बाद घर लौटने की खुशी में वीडियो बनाया था। इसमें वे डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।