MP के मैहर में बड़ा हादसा, नहर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसी, 4 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत!

2b9603ca-8570-4489-956c-0c2a88240e9e_1738254146339

मैहर: जिले में नहर निर्माण कार्य के दौरान नहर धंसने से चार मजदूर मिट्टी के मलबे के नीचे दब गए. हादसे में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घटना मैहर जिले के रामनगर थाना इलाके के नौगवां नंबर चार ग्राम की है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नहर निर्माण कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की. एसडीएम, तहसीलदार, टीआई रामनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मिट्टी धंसने से मलबे में दबे मजदूर

मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के नौगंवा नंबर 4 ग्राम में गुरुवार रात को एक कंपनी द्वारा नहर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय मिट्टी धंस गई. जिसमें कार्य कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. जिसके बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बचाव कर शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चारों मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. जिनमें से एक मजदूर बैजनाथ यादव की मौत हो गई. वहीं, 3 घायल मजदूरों को उपचार के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.