विदिशा में लूट के आरोपी से एएसआई ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा!

e1b34cb3-7691-4bf4-a0ab-ba5c8b941cd4_1738328143438

विदिशा जिले के सिविल लाइन थाने में एक एएसआई को साढ़े 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देहात थाने में पदस्थ एएसआई संजय सिंह चौहान द्वारा लूट और मारपीट के आरोपी विक्रम अहिरवार की चालान डायरी पेश करने की एवज में आरोपी से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस बात की शिकायत विक्रम अहिरवार ने एसपी लोकायुक्त टीम को की थी।

मामले की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और उस जाल में देहात थाने का एएसआई संजय सिंह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बता दें डाबर निवासी विक्रम अहिरवार पर 10 जनवरी को लूट और मारपीट का मुकदमा कायम हुआ था, जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक संजय चौहान द्वारा सिविल लाइन थाना में की जा रही थी। विक्रम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसके बाद 16 तारीख को विक्रम जेल से छूटकर वापस आया, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर संजय चौहान लगातार विक्रम अहिरवार से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था कि वह कोर्ट में चालान पेश कर देंगे। परेशान होकर विक्रम ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर भोपाल लोकायुक्त के समक्ष शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम इंस्पेक्टर रजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई को साढ़े 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।