जंगली कुत्तों ने आठ वर्ष के बच्चे को नोंचा, हालत गंभीर!

images (67)

उज्जैन जिले के नागदा में रविवार दोपहर कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे रवि पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने इस कदर हमला किया कि बच्चे के सिर की चमडी़ उधड़ गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बच्चे को छुड़ाया और गंभीर हालत में बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे उज्जैन और वहां से इंदौर रैफर कर दिया।

बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक इलाज करने वाले डॉ. प्रमोद बाथम ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के सिर को इतनी बुरी तरह नोचा कि चमड़ी अलग कहीं गिर गई। हाथ, पैर, पेट पर मिलाकर 50 घाव हैं। बच्चे को अस्पताल लाया गया था, तब वह बेहोशी की हालत में था। इसलिए पहले उसे होश में लाया गया, फिर प्रारंभिक इलाज कर रैफर किया।

पानी पतासे का ठेला लगाने वाले गोविंद पाल का 7 वर्षीय बेटा रवि मां लक्ष्मी के साथ लकड़ियां काटने जा रहा था। मां आगे निकल गई। तभी कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। चंबल सागर कॉलोनी में नाले किनारे जिस जगह हादसा हुआ वहां आसपास मटन शॉप है।