उज्जैन: बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मौत!

मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगल मालवीय ने आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के सामने आने से क्षेत्र में हड़कप मच गया है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पैसे को लेकर हुआ विवाद
इधर, घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया की माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे अरविंद को 2 गोली मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।
लाइसेंसी बंदूक से पिता ने बेटे को मारी गोली
बताया जा रहा है कि अरविंद को एक गोली सिर और दूसरी गोली छाती पर लगी। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है। बाप द्वारा बेटे की बेरहमी से हत्या करने की खबर से इलाके में डर का माहौल है। वही परिवार में मातम पसरा हुआ है।
