यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, एक ही ट्रैक पर आने से हुआ हादसा!

download (3)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पम्भीपुर के पास एक मालगाड़ी और दूसरी खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. हादसे में गाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए हैं. इस टक्कर के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है. इस दुर्घटना के कारण अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित सेक्शन को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी जारी है.

इस हादसे के कारण औद्योगिक रेलवे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. आपको बात दें की हादसे के समय एक मालगाड़ी ट्रैक पर पहले से ही खड़ी थी. और रेलवे सिग्नल की चूक के कारण दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लोको पायलट शिव शंकर यादव घायल हो गए. वहीं चालक और गार्ड ने कुदकर जान बचाई.

इधर, जेएस लाकड़ा (एजीएम रेलवे , प्रयागराज) ने  हादसे की जांच में दोषी का पता लगने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द ट्रैक खाली कराना है.