उज्जैन में 11वीं के छात्र की निर्मम हत्या, गले में रस्सी और मुंह में ठुंसा मिला कपड़ा!

download

उज्जैन में पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक 11वीं का छात्र था और उसके गले में रस्सी थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीएम श्री स्कूल में पढ़ने वाले 18 साल के छात्र को बड़े ही निर्मम तरीके से मारा गया है। उसके गले में रस्सी बंधी मिली है और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। शव के पास ही छात्र का बैग और पानी की बोतल भी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जब घटनास्थल पर पहुंची तो यह सूचना सही मिली। इसमें पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक का शव बरामद किया। जिसके गले में रस्सी और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। शव को देखने पर यह शव लगभग 1 से 2 दिन पुराना होना दिखाई दिया इसके बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मक्सी रोड पर पांड्याखेड़ी स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे केंद्रीय विद्यालय के 11वीं के छात्र नैतिक पाल जैन की लाश मिली है। जो कि राज एनक्लेव में रहता है। उन्होंने बताया कि नैतिक की लाश गंभीर अवस्था में मिली है जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा होने के साथ ही गले में रस्सी भी बंधी हुई थी। मामला हत्या का होना प्रतीत होने पर तुरंत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है जो कि पूरे मामले में जांच कर रही है। छात्र की लाश स्कूल की ड्रेस में मिली है वहीं उसका बेग व एक्टिवा एमपी 13 जेड एन 7693 घटनास्थल से ही मिली है।