BHOPAL: पटरी पर सो रहा था युवक, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी…

भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चूक का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां प्लेटफार्म नंबर 2 की मेन लाइन पर एक युवक ट्रेन के नीचे लेटा हुआ था. इस दौरान उसके ऊपर से एक मालगाड़ी गुजर गई, हालांकि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक निडर होकर लेटा दिखाई दे रहा है.
युवक के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी
दरअसल, यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब यात्रियों ने देखा कि युवक रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. इसी दौरान एक मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया क्योंकि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. लेकिन रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि नशे की हालत में एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पटरी पर लेट गया. इस दौरान एक मालगाड़ी उसके ठीक ऊपर से गुजर गई. इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक इतना नशे में था कि उसे अपने आसपास की किसी बात का होश नहीं था.
रेलवे सुरक्षा में लापरवाही
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी रेलवे स्टेशन पर इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना ने रेलवे सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है और रेलवे प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
