ग्वालियर; रात में लड़की से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, लडकी के भाइयों ने पकडकर बुरी तरह से की मारपीट, मौत!

images (2)

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में युवक को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

युवक का नाम गवेन्द्र सिंह है, जोकि  शिवपुरी के बरऊआ गांव का रहने वाला था. वह भितरवार में अपनी बहन के घर आया हुआ था. गवेन्द्र शिवपुरी में एक निजी फर्म में काम करता था. उसकी बहन की ससुराल ग्वालियर के भितरवार के सरवा गांव में है, जहां वो बचपन से आता-जाता था. दो दिन पहले भी वह अपने घर से बहन के घर जाने के लिए निकला था. रविवार रात को गवेन्द्र गंभीर हालत में बहन के ससुराल के पड़ोस में घर के बाहर मिला था. सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था

पुलिस ने बताया कि गवेंद्र का बहन के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था. रविवार रात को वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, तभी घर के लोग जाए गए. इसके बाद गजेंद्र, रतन और नरोत्तम तीनों भाईयों ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ बेरहमी से पीटा.

बुरी तरह से की मारपीट

गवेंद्र के भाई ने बताया ने गजेन्द्र बघेल के परिवार ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पीटते हुए घर के अंदर के गए. घर में ले जाकर डंडे, लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की.  पिटाई से गवेन्द्र के पैर से लेकर पसलियां तक टूट गईं, जब वह बेहोश हो गया तो उसे घर के बाहर लाकर सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद उसी के फोन से डायल 100 को सूचना दी गई.

गवेंद्र के भाई ने बताया कि रात को जब गवेंद्र को लेकर अस्पताल आए तो गंभीर हालत होने के बाद भी उसे बेड नहीं मिला. जब बेहोशी में हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर आईसीयू में लेकर गए. इलाज में लापरवाही बरतने के चलते उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है.