प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन आएंगे भोपाल, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार 11 फरवरी को राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक हुई. जिसकी शुरुआत वंदे मातरम के गान के साथ हुई. इस दौरान सीएम ने मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ और केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा समिट के समापन की स्वीकृति मिल गई है.
सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो छतरपुर के कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे. अगले दिन 24 फरवरी को पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे शुभारंभ करेंगे. वहीं समिट के समापन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.
भोपाल में 24 , 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं. सीएम ने बताया कि ग्लोबल समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों एवं विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होने जा रही है.
