MP; सिंगरौली में ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग!

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. माड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार (14 फरवरी) की शाम कोयले से लोड हाइवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत के बाद भारी हिंसा भड़क उठी. आक्रोशित भीड़ ने 11 वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, जिनमें 6 बसें भी शामिल थीं. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है.
चश्मदीदों के अनुसार, अमिलिया घाटी में कोल परिवहन कर रहे हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग खाई में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हाइवा भी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
हिंसा क्यों भड़की?
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. करीब 150 से अधिक लोग इकट्ठा होकर कंपनी की बसों और अन्य वाहनों पर हमला करने लगे. तोड़फोड़ के बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई. लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा शवों को चुपचाप एंबुलेंस में ले जाने की कोशिश से लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों का आरोप था कि मृतकों के परिजनों को सूचना दिए बिना शवों को हटाया जा रहा था, जिससे हिंसा भड़क उठी.
थाने के टीआई पर हमला
भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उसने मौके पर मौजूद पुलिस बल को भी निशाना बनाने लगी. हिंसा के दौरान एक थाने के टीआई पर हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस हिंसा में 11 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसा भयावह दृश्य पहले कभी नहीं देखा. आग इतनी भीषण थी कि दमकल को भी नजदीक जाने में मुश्किल हुई.
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
