आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन!

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास आज रविवार को 200 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी। इसका भूमि पूजन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.55 हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का विधि-विधान से शिलान्यास करेंगे। वे करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे, जिसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे।
25 एकड़ में तैयार होने वाले कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया अस्पताल का निर्माण चार चरणों में होगा। 100 बेड के अस्पताल के पहले चरण में 218 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का नाम दिया है। 25 एकड़ भूमि में यह बनेगा। पहला चरण तीन साल में पूरा होगा। फिर धीरे-धीरे चारों चरण में अस्पताल मेडिकल कॉलेज का रूप लेगा। इससे जिले और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी। गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा। यहां जर्मनी और इंग्लैंड के विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। रहेंगी। इसे बागेश्वर धाम और मेदांता ग्रुप चलाएगा। कथा और दान में मिलने वाली राशि इस पर खर्च होगी।
मंच पर पीएम के साथ सीएम और वीडी शर्मा
सभागार में ही मंच तैयार कराया गया है। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा सभी नेता मंच के सामने राउंड टेबलों में बैठेंगे। सांसद और विधायकों को दोपहर दो बजे सभागार पहुंचने का समय दिया गया है। सभी अपने आइ-कार्ड के साथ पहुंचेंगे। शाम 4 बजे पार्टी के सभी नेता अपना स्थान ले लेंगे।
