MP; स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां!

download (1)

सीधी में स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां पकड़े गए है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। यह जमोडी थाना पुलिस की कार्रवाई बताई जा रही है।

एसपी सीधी रविंद्र कुमार के अनुसार हमें सूचना मिली थी और इस पर डीएसपी के नेतृत्‍व में एक टीम बनाकर छापा मारा और कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इस पुलिस एक्‍शन में पकड़ी गईं सभी युवतियां एमपी के बाहरी राज्‍यों की हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे रैकेट की जानकारी निकाली जा रही है।

पुलिस की छानबीन में कई आपत्तिजनक सामग्री भी सेंटर से बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि 2 रशियन लड़कियों के नाग मंदिर इलाके में देखे जाने और उनकी संदिग्‍ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुखबिर ने द थाई स्‍पा सेंटर की जानकारी दी। मुखबिर ने बताया कि स्‍पा सेंटर में देह व्‍यापार हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने स्‍पा सेंटर पर महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में छापा मार कार्रवाई की है।