भोपाल में आज से दो दिन की इन्वेस्टर्स समिट; पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे!

download (3)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में निवेशक, उद्योगपति भोपाल पहुंचे हैं। कई बड़े उद्योगपति एक दिन पहले ही भोपाल पहुंचे। कुछ उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेश व रियायतों को लेकर वन-टू-वन चर्चा की।

सत्ता संगठन से की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को शाम 5 बजे भोपाल पहुंचे। इसके तत्काल बाद राजकीय विमानतल से वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। वहां से सीधे राजभवन पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रि विश्राम राजभवन में किया।

क्या बोले सीएम मोहन

प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मप्र के विकास की यात्रा को दिशा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन जनप्रतिनिधियों के लिए अत्यंत मूल्यवान साबित होगा। समिट के आयोजन से प्रदेश की राजधानी भोपाल, देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बन गई है और मप्र उद्योग हब बनकर उभर रहा है। पीएम देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे।

यह देश होंगे जीआईएस में भागीदार

इनमें ग्लोबल साउथ, जर्मनी और मध्यप्रदेश के लिए निवेश रणनीतियों और जापान और मप्र के बीच आर्थिक सहयोग पर सत्र शामिल हैं। कनाडा के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग, पोलैंड के साथ एक कंट्री सेशन और एक बहुराष्ट्रीय निवेश सत्र भी होगा। विभागीय शिखर सम्मेलन में नवीनीकृत मप्र शिखर सम्मेलन, ‘कुसुम’ परियोजनाओं के लिए हस्ताक्षरित पॉवर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए), लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) वितरण और बीईएसएस परियोजना के साथ मुरैना सौर पर पूर्व-बोली बैठकों सहित हरित ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

25 फरवरी को आएंगे गृह मंत्री शाह 

जीआईएस के दूसरे दिन 25 फरवरी को समापन में मुख्य सचिव अनुराग जैन राज्य के विकास के संदर्भ में भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद ‘मप्र- अनंत संभावनाएं’ नामक वीडियो की प्रस्तुति होगी, जिसमें राज्य की विशाल क्षमता और अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रमुख उद्योगपति सभा को संबोधित कर अपना विजन और अनुभव साझा करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मुख्य संबोधन होगा।