पाकिस्तान ने 29 साल बाद की आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी, लेकिन…बद से बदतर हुए टीम के हालात!

Screenshot (74)

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार फजीहत हो रही है. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट की आर्थिक मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ब्रॉन्ड वेल्यू और स्पॉन्सर में गिरावट तय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ब्रॉन्ड वेल्यू और स्पॉन्सर में गिरावट तय है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर से हाथ धोना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पहले से ही बेहाल पाकिस्तान क्रिकेट का बेड़ा गर्क तय है. न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- पाकिस्तान के मैच में लोगों ने गजब का जोश दिखाया. पाकिस्तान के फैंस बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे, लेकिन अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, तो क्या आप पाकिस्तान के फैंस मैच देखने स्टेडियम आएंगे? दरअसल, अब पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम तक लाना आसान नहीं है, अब हमारे लिए मुश्किलें बढ़ेंगी.

घट जाएगी टीम की ब्रांड वैल्यू

बोर्ड के वाणिज्यिक इकाई के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं भी खेलता है तो भी पीसीबी को वित्तीय रूप से कोई बड़ा झटका नहीं लगेगा क्योंकि केवल गेट पर्ची और मैदान की आय के अन्य स्रोत ही प्रभावित होंगे. लेकिन संकटग्रस्त टीम की ‘ब्रांड वैल्यू’ पर असर पड़ने वाला है.

उन्होंने कहा, ‘हमें मेजबानी शुल्क, टिकट बिक्री सहित आईसीसी राजस्व में हमारा हिस्सा मिलने की गारंटी है, लेकिन अन्य मुद्दे भी हैं जैसे कि लोगों का इस बड़े टूर्नामेंट में रुचि खत्म होना और प्रसारणकर्ता द्वारा आधे भरे हुए स्टेडियम दिखाना आदि और सबसे बड़ी चिंता यह है कि यहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी के बावजूद भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट को एक ब्रांड के रूप में बेचना आसान नहीं होगा.’

पाकिस्तान ने 29 साल बाद की आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी, लेकिन…

बताते चलें कि पाकिस्तान तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस तरह टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, अब पाकिस्तान 28 फरवरी को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. बहरहाल, बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई चाहेगा, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि क्या मोहम्मद रिजवान की टीम को जीत मिलती है?