बागेश्वर धाम में होगा 251 बेटियों का विवाह, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंने पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू!

download (5)

बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 251 गरीब कन्याओं का विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया जाएगा. इनमें से 108 बेटी आदिवासी समाज और 143 बेटियां अन्य समाज से हैं. इन बेटियों के विवाह की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इस बार का यह कार्यक्रम बहुत खास होने वाला है, क्योंकि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें शामिल होने आ रही हैं. इस महोत्सव में शामिल होकर राष्ट्रपति वर वधु को आशार्वाद देंगी.

मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में मौजूद श्रद्धा और भक्ति के केंद्र बागेश्वर धाम एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है. आज 26 फरवरी को यहां हो रहे छठवें सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में 251 कन्याएं शादी के बंधन में बंधेगी. विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आ रही हैं.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर बेसहारा कन्याओं के विवाह करवाते हैं. साथ ही बेटियों को गृहस्थी का सामान भी देकर विदा करते है. इस साल का सामूहिक कन्या महोत्सव कई मायनों में खास है. इस बार की सबसे खास बता यह है कि इन 251 कन्याओं के दूल्हे घोड़ी चढ़कर एकसाथ आएंगे. अक्सर खबरें आती रहती हैं कि बुंदेलखंड क्षेत्र में दलितों को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जाता, इसी कुरीति को तोड़ने के लिए बाबा बागेश्वर द्वारा इन दूल्हों को घोड़ी चढ़ाकर बारात निकालने की तैयारी की गई है.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात

जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बागेश्वर धाम में 1500 से 2000 जवानों को तैनात किया गया है, जिनकी नजर चप्पे-चप्पे पर है. बागेश्वर धाम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. कार्यक्रम स्थल को 30-35 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. कार्यक्रम में देश विदेश के जाने माने लोग सम्मिलित हो रहे हैं. सभा स्थल, मार्ग व क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से छतरपुर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था और जनसामान्य की सुविधा के लिए छतरपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.