इंदौर में शराब पीकर गर्लफ्रेंड से पहले तो की मारपीट फिर निजी तस्वीरें की वायरल!

इंदौर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड से शराब के नशे में विवाद किया और नाराज होकर निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। उससे पहले आरोपी ने गर्लफ्रैंड से मारपीट भी की। अपने दोस्त का यह रुप देखकर युवती भी नाराज हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। युवती की शिकायत पर केस दर्ज हो गया। अब युवक को पुलिस खोज रही है।
मामला मालवीय नगर क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 21 साल की युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। यहां उसकी परिचय रितेश वर्मा से हुआ। दोनो फिर दोस्त बने और साथ में घूमने फिरने साथ जाते थे। वह किराए के मकान में रहती है। रितेश अक्सर उससे घर पर मिलने आता था और छोटी-छोटी बातों पर विवाद करता था। इससे युवती नाराज होने लगी और उसने रितेश से दूरी बना ली।
युवती ने उससे मिलना बंद कर दिया और उसका नंबर भी ब्लाॅक कर दिया। इससे नाराज रितेश फिर उसके घर पहुंचा। मारपीट करने के बाद उसने धमकी दी कि वह उसके साथ की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।
युवती ने उससे फिर भी बात करने के लिए इनकार कर दिया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। रात को उसने युवती के साथ की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर अपलोड कर दी। जब युवती ने फोटो देखे तो विजय नगर थाने पहुंचकर रितेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फ़िलहाल अब युवक को पुलिस खोज रही है।
